रणधीर शर्मा का आरोप: कांग्रेस बन गई “गाली वाली पार्टी”, राहुल गांधी पर तीखा प्रहार
शिमला : भाजपा के मीडिया प्रभारी और विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। शर्मा ने कहा कि कभी कांग्रेस का नारा था—“गली-गली कांग्रेस”, पर आज वही पार्टी “गाली वाली कांग्रेस” बन गई है। उनका आरोप है कि कांग्रेस सांसद संसद में खड़े होकर लगातार ‘चोर, चोर’ के नारे लगाते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी दिवंगत माता के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।
रणधीर शर्मा ने आशियाना में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि बिहार में राहुल गांधी की सभा के दौरान प्रधानमंत्री और उनकी माता के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया, और इसका मूल कारण स्वयं राहुल गांधी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री को ‘तू’ कहकर संबोधित कर रहे हैं, जो लोकतांत्रिक मर्यादा और शिष्टाचार की अवहेलना है।
शर्मा ने याद दिलाया कि भारत में लोकतंत्र संवाद और विचारों के आदर्शों पर चलता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कोई नई परंपरा नहीं है। 2012-13 से यह सिलसिला जारी है, जिसमें ‘मौत का सौदागर’, ‘नीच आदमी’, ‘कॉकरोच’, ‘भस्मासुर’ जैसे शब्द भी प्रधानमंत्री के लिए कहे जा चुके हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के व्यवहार से लोकतांत्रिक मर्यादा तार-तार हो रही है और जनता इस अमर्यादित भाषा को देख रही है। उन्होंने बिहार और दरभंगा की सभाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री और उनके प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग सीधे राहुल गांधी के नेतृत्व में किया जा रहा है।
रणधीर शर्मा ने अंत में अपील की कि राजनीतिक विरोध और असहमति लोकतांत्रिक ढंग से होनी चाहिए, लेकिन किसी भी नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग अस्वीकार्य है और कांग्रेस को अपने इस रवैये पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।