राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर शिमला में विशेष कार्यक्रम, वैज्ञानिकों ने दी नई जानकारियां
शिमला– राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान, कोटशेरा में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (आईआईआरएस) देहरादून के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें हिमाचल के अलग-अलग कॉलेजों से लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. नेहा कटोच ने सभी अतिथियों और विद्यार्थियों का स्वागत करके की। मुख्य अतिथि, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने अपने संबोधन में विज्ञान की चुनौतियों, क्वांटम कंप्यूटिंग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), डाटा विज्ञान और हरित ऊर्जा के महत्व पर विचार रखे। उन्होंने विद्यार्थियों से गणित और कौशल विकास पर ध्यान देने और ऊर्जा व डाटा विज्ञान के क्षेत्र में अवसर तलाशने की अपील की।
आईआईआरएस के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण ठाकुर ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के आने वाले मिशन एनआईएसएआर और वीनस ऑर्बिटर मिशन के बारे में जानकारी दी। वहीं डॉ. सुभ्रत नंदी ने अंतरिक्ष के नागरिक उपयोग और शहरी विकास में आईआरएस सेंसर की भूमिका पर चर्चा की।
विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय ने पहला, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली ने दूसरा और राजीव गांधी महाविद्यालय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में संजौली पहले, कोटशेरा दूसरे और आरकेएमवी तीसरे स्थान पर रहा। निर्णायक मंडल में डॉ. अनुप्रिया शर्मा, डॉ. सुभ्रत नंदी और डॉ. प्रदीप मल्होत्रा शामिल रहे।