डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था का IAS सचिन शर्मा संग रोका, शादी नवंबर में होगी
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री का रोका समारोह चंडीगढ़ में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ। आस्था का रोका IAS अधिकारी सचिन शर्मा के साथ किया गया।
डॉ. आस्था इस समय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में सहायक प्रोफेसर हैं। वहीं, सचिन शर्मा 2022 बैच के IAS अधिकारी हैं, जो हरियाणा से हैं और इस समय ऊना जिले की अंब तहसील में SDM के पद पर तैनात हैं।
रोका समारोह में दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार और परिजन शामिल हुए। यह कार्यक्रम सादगीपूर्ण लेकिन पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ। पूरे माहौल में उल्लास और खुशी का वातावरण देखने को मिला।
परिवार के अनुसार, शादी नवंबर माह में होगी। इस शुभ अवसर पर परिजनों और शुभचिंतकों ने आस्था और सचिन को ढेरों शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।