NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

आदेश तोड़ने पर संजौली के कोचिंग संस्थान पर FIR, डीसी ने दिए कड़े निर्देश

शिमला/06/09/2025

coaching

शिमला: जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने पर संजौली के निजी आकाश कोचिंग सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने संस्थान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश पुलिस अधीक्षक को दिए हैं।

दरअसल, 3 और 4 सितंबर 2025 को जिला दंडाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत शिमला जिले के सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया था। लेकिन शिकायत मिली कि संजौली में आकाश कोचिंग सेंटर ने इन आदेशों की अवहेलना करते हुए कक्षाएं जारी रखीं।

सोशल मीडिया से मिली जानकारी

प्रशासन को इस उल्लंघन की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मिली। इसके बाद उपायुक्त ने एडीएम पंकज शर्मा और तहसीलदार अपूर्व शर्मा की अगुवाई में टीम को मौके पर भेजा। शनिवार सुबह करीब 10:10 बजे जब टीम ने आकाश कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया, तो वहां छात्रों की कक्षाएं चल रही थीं।

टीम को मिले पुख्ता सबूत

निरीक्षण के दौरान छात्रों के मोबाइल फोन में संस्थान की ओर से भेजे गए संदेश भी मिले, जिनमें कक्षाएं आयोजित करने की जानकारी दी गई थी। टीम ने मौके पर मौजूद ऑपरेशन हेड राजेश कुमार से पूछताछ की। उन्होंने दावा किया कि कक्षाएं केवल उन छात्रों के लिए हैं जो परिसर और हॉस्टल में रहते हैं। लेकिन जब छात्रों से पूछताछ हुई तो कई ऐसे छात्र पाए गए जो न तो परिसर में और न ही हॉस्टल में रहते थे।

टीम ने इस पूरे मामले की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और अन्य सबूत जुटाकर विस्तृत रिपोर्ट डीसी अनुपम कश्यप को सौंपी। रिपोर्ट में साफ लिखा गया कि संस्थान ने जिला प्रशासन के आदेशों की सीधी अवहेलना की है।

FIR के आदेश

डीसी अनुपम कश्यप ने कहा कि यह मामला आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51, 52 और 53 का स्पष्ट उल्लंघन है। इसी आधार पर पुलिस अधीक्षक को तुरंत FIR दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में जिले में कहीं भी ऐसे आदेशों का उल्लंघन पाया गया तो प्रशासन और भी कड़ी कार्रवाई करेगा।

जनता से अपील उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी भी संस्थान या व्यक्ति द्वारा प्रशासनिक आदेशों की अनदेखी की जाती है तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।

अन्य कोचिंग संस्थान बंद पाए गए

टीम ने संजौली में एक अन्य कोचिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया, जो आदेशों के अनुसार बंद पाया गया। इससे स्पष्ट होता है कि आकाश कोचिंग सेंटर ने नियमों की अवहेलना कर छात्रों की कक्षाएं चलाईं।

Scroll to Top