हमीरपुर में सांसद खेल महोत्सव-2025 शुरू, अनुराग ठाकुर ने किया उद्घाटन
हमीरपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने सांसद खेल महोत्सव-2025 की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए युवाओं से इसमें उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि “खेल सिर्फ़ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि खुद को फिट रखने का सबसे सरल माध्यम है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश “एक घंटा खेल के मैदान में” को दोहराते हुए कहा कि यह आयोजन युवाओं में खेल भावना को बढ़ाएगा और फिट इंडिया मूवमेंट को गति देगा।
हिमाचल में चौथा संस्करण
उन्होंने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए यह आयोजन नया नहीं है। पूर्व में सांसद खेल महाकुंभ के तीन संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें हज़ारों खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस बार का चौथा संस्करण महाोत्सव-2025 के नाम से होगा।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो, मैराथन और 100, 200 व 400 मीटर दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ी 20 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बारिश और आपदा की स्थिति को देखते हुए इस बार पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। दिवाली के बाद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया जाएगा।
युवाओं को मिलेगा मंच
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को ढूंढना, निखारना और उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा – “ऐसे आयोजनों से न सिर्फ़ खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता और अनुशासन की भावना भी विकसित होती है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि उनका प्रयास हमेशा हिमाचल के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर और सुविधाएँ उपलब्ध करवाने का रहेगा, ताकि वे प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।