NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

सरकार जनता से छीन रही सुविधाएं, प्रदेश को पीछे ले जा रही है : जयराम ठाकुर

मंडी/07/09/2025

मंडी। हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार जनता को सुविधाएं देने के बजाय उनसे छीनने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद से ही यह सिलसिला लगातार जारी है, जिससे प्रदेशवासियों का विश्वास डगमगा रहा है।

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार ने कर्मचारियों के डीए और मेडिकल बिल रोकने के बाद अब हायर ग्रेड पे भी वापस ले लिया है। नियमित होने का हक, जो कर्मचारियों को दो साल बाद मिलता था, वह भी खत्म कर दिया गया है। कॉन्ट्रैक्ट भर्ती को जॉब ट्रेनी में बदल दिया गया है। खाली पड़े पदों को भरने की बजाय आउटसोर्स कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है और माननीय न्यायालय द्वारा दिए गए वरिष्ठता लाभ भी सरकार घोषित या अघोषित रूप से छीन रही है।

उन्होंने कहा कि लोग सरकारों को इसलिए चुनते हैं ताकि वे प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं और उन्हें नई सुविधाएं दें। लेकिन मौजूदा सरकार जनता को उत्साहित करने के बजाय हतोत्साहित कर रही है। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक लगभग 2000 से ज्यादा संस्थान बंद कर दिए हैं। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, अस्पताल, स्कूल, मंडल व उपमंडल कार्यालय बढ़ाने की बजाय उनकी संख्या घटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बिना मंत्रिमंडल के गठन के ही संस्थानों पर ताले लगाने का काम शुरू हो गया था, जिससे यह साबित होता है कि सरकार का इरादा प्रदेश को आगे ले जाने का नहीं बल्कि पीछे धकेलने का है।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को ‘व्यथा और पतन की सरकार’ करार देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि कोई सरकार लोगों को कुछ देने की बजाय उनसे छीनने में ही प्रसन्नता महसूस कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी 9 सितंबर को करेंगे दौरा जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री धर्मशाला में बैठक भी करेंगे और प्रदेश में बारिश व भूस्खलन से हुए भारी नुकसान का जायजा लेंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि वे भी धर्मशाला जाएंगे और प्रधानमंत्री को प्रदेश की वास्तविक स्थिति से अवगत करवाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस दौरे का प्रदेश की जनता की ओर से स्वागत किया।

सराज क्षेत्र में बांटी राहत सामग्री

अपने सराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान जयराम ठाकुर ने बगड़ा थाच और बहल सैंज के आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने खुनाची गांव का भी दौरा किया, जहां भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक लगभग 50 घर प्रभावित हो चुके हैं। इनमें से 12 घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं, जिसके चलते प्रभावित परिवारों को अस्थायी तौर पर स्थानीय स्कूल में शरण लेनी पड़ रही है।

जयराम ठाकुर ने बताया कि गांव तक जाने वाली सड़क भी अवरुद्ध हो चुकी है। इससे स्थानीय किसानों और बागवानों की सबसे बड़ी आजीविका यानी सेब की फसल खेतों में ही सड़कर खराब हो रही है, जो उनके लिए भारी नुकसानदायक है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की और आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव मदद के लिए वे साथ खड़े हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र पुनर्वास और पर्याप्त आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि वे इस आपदा से उबर सकें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बारिश के मौसम में सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Scroll to Top