NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

भारतीय शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 300 अंक बढ़ा, निफ्टी 24,500 के पार

share bazaar

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती का माहौल रहा। सेंसेक्स 300 अंक से ऊपर बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने 24,500 का पार अंक छुआ। आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में जोरदार तेजी रही, वहीं एनर्जी और बैंकिंग शेयरों ने भी मजबूती दिखाई। ब्रॉड मार्केट में अधिकांश सेक्टर्स में खरीदारी का रुझान देखा गया, जबकि एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में खुलने वाला अकेला सेक्टर रहा।

टॉप ट्रेडिंग शेयरों में अदानी पावर 2% बढ़ा, क्योंकि कंपनी ने मध्य प्रदेश में 800 मेगावॉट थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए ₹10,500 करोड़ निवेश का ऐलान किया। सीएमएस इंफो सिस्टम्स 3% चढ़ा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से 1,000 एटीएम का कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट भी 3% ऊपर गया, महाराष्ट्र सरकार के साथ ₹1,000 करोड़ निवेश डील के चलते। वहीं, एनसीसी 3% बढ़ा, अगस्त में ₹788 करोड़ के वर्क ऑर्डर्स हासिल करने के कारण।

वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझान देखे गए। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स स्थिर रहे, जापान का टॉपिक्स 0.8% गिरा, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.7% टूटा, हांगकांग का हैंगसेंग 1.7% चढ़ा, जबकि शंघाई कंपोजिट 0.1% बढ़ा। यूरो स्टॉक्स 50 फ्यूचर्स स्थिर रहे।

विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू बाजार में आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों की मजबूती ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है, लेकिन वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों को देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है।

Scroll to Top