शिमला में भीषण भूस्खलन: सड़क बंद, 40 लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट
शिमला। राजधानी शिमला के बेनमोर वार्ड, रामचंद्र चौक के नजदीक सोमवार देर रात भारी भूस्खलन हुआ। अचानक हुए इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। भूस्खलन से सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया और आसपास के कई घर खतरे की जद में आ गए।
स्थिति को गंभीर देखते हुए प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रभावित घरों से करीब 30 से 40 लोगों को सुरक्षित निकालकर पास के सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
भूस्खलन से गिरे मलबे ने क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही रोक दी है। रास्ता साफ करने के लिए मशीनरी लगाई गई है और लगातार कार्य जारी है। वहीं, चारों तरफ फैले मलबे और दरकती पहाड़ियों से लोग दहशत में हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान जोखिम वाले इलाकों से दूर रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण जमीन ढीली हो गई है, जिससे भूस्खलन की घटनाओं में तेजी आ रही है।