क्या सुमित के साथ विदेशी भी शामिल थे बच्चों की किडनैपिंग में
शिमला। शिमला के चर्चित बिशप कॉटन स्कूल किडनैपिंग केस में करनाल के छात्र ने पुलिस व परिजनों के सामने वारदात की पूरी कहानी सुनाई है। बच्चे ने बताया कि वारदात के दौरान दो विदेशी मूल के व्यक्ति इंजेक्शन लेकर आए थे। इसी बीच आरोपी ने धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो नाइजीरियन गैंग उनकी अंगुलियां काट देंगे। बच्चे के इस खुलासे से पुलिस जांच का दायरा और बढ़ा दिया गया है। घटना 10 अगस्त की है, जब करनाल, मोहाली और कुल्लू के तीनों छात्र आउटिंग पास लेकर स्कूल से बाहर निकले, लेकिन समय पर लौटे नहीं। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर कोटखाई के चैथला गांव से तीनों को सुरक्षित बरामद कर लिया। मौके से आरोपी सुमित सूद को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से तेजधार हथियार और गाड़ी से फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, किडनैपिंग के दौरान फिरौती के लिए एक वर्चुअल कॉल आया था, जिसमें भारी रकम की मांग की गई। अब बच्चे के नए बयान से यह आशंका भी जताई जा रही है कि इस वारदात में अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हाथ हो सकता है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस साइबर ट्रैकिंग के जरिए विदेशी लिंक की जांच कर रही है।