शिमला ज़िले के नेरवा में दर्दनाक हादसा: बोलेरो खाई में गिरने से दो युवकों की मौत
शिमला | हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नेरवा क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात नेरवा से लौट रही बोलेरो कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर लगभग 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 28 वर्षीय प्रज्वल टंगड़ाइक उर्फ गोलू और 26 वर्षीय जोटी बगाइक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसा रात करीब 12:40 बजे दिआंडली के पास हुआ जब दोनों युवक नेरवा बाजार से घर लौट रहे थे।
मृतक युवक चंदलोक क्षेत्र के निवासी थे और अविवाहित थे। प्रज्वल जहां पिकअप वाहन चलाता था, वहीं जोटी सेब बागवानी से जुड़ा हुआ था। दोनों की असमय मौत से नेरवा और चौपाल क्षेत्र में शोक की लहर है।
फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।