कृष्ण जन्माष्टमी पर शिमला में ‘सुंदर राधा – नटखट कान्हा’ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
शिमला। 15/08/2025
शिमला एक्टिंग एकेडमी ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ‘सुंदर राधा – नटखट कान्हा’ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी तन्महिनंद महाराज जी और गेस्ट ऑफ ऑनर श्रीमती तरुणा मिश्रा मौजूद रहीं, जबकि प्रतियोगिता का मूल्यांकन श्रीमती पूनिमा शर्मा ने किया। परिणामों में ‘सुंदर राधा’ श्रेणी में ऋषिका विजेता रहीं और प्रथम रनर-अप आयुषी रहीं, वहीं ‘नटखट कान्हा’ श्रेणी में कुंज शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया और अद्विक प्रथम रनर-अप बने। इस सफल आयोजन में एकेडमी अध्यक्ष श्री विकास गौतम, क्रिएटिव डायरेक्टर रुपेश भीमटा, कार्यक्रम संयोजिका सेजल रावत, समन्वयक नरेश के. मिन्चा और श्री ललित ठाकुर का विशेष योगदान रहा। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और आनंद का माहौल रहा, जबकि दर्शकों ने मंचित प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाया। शिमला एक्टिंग एकेडमी वर्तमान में बच्चों के लिए Acting, Personality Development, Dance, Guitar, Art & Craft जैसी हॉबी क्लासेस के साथ 16 वर्ष से अधिक युवाओं के लिए 3 माह का सर्टिफिकेट एक्टिंग कोर्स भी संचालित कर रही है, जो वीकेंड और रेगुलर दोनों रूपों में उपलब्ध है।