कुसुम्पटी में दो समुदायों के बीच तकरार
मस्जिद का डंगा ढहने से उपजा विवाद
शिमला। राजधानी शिमला के कसुम्पटी क्षेत्र में दो समुदायों के बीच उस समय तनाव फैल गया जब एक मस्जिद की पिछली दीवार (डंगा) अचानक ढह गई और उसका मलबा पास में स्थित एक निजी मकान में जा गिरा। हादसे के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मस्जिद का डंगा बीती रात अचानक गिरा, जिससे पड़ोसी के घर के आंगन और दीवार को नुकसान हुआ। इस दौरान घर में मौजूद एक महिला को कथित तौर पर धक्का देने का भी आरोप सामने आया है। महिला के परिजनों ने इसे साजिश बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है, जबकि मस्जिद से जुड़े लोगों ने घटना को प्राकृतिक और अचानक बताया।
घटना की जानकारी मिलते ही कसुम्पटी क्षेत्र की पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित किया। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।
नगर निगम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने की कार्रवाई शुरू की और प्रभावित परिवार से बातचीत की। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि डंगा बारिश के चलते कमजोर हो गया था। हालांकि पूरे मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट वायरल हो रही हैं। जिस पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल कसुम्पटी क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है।