NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

शिमला में चलती कार से पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल, पुलिस ने पकड़े तीन युवक

शिमला/13/09/2025

GUN

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार को ढली टनल के पास चलती कार से पिस्टल लहराने का मामला सामने आया। घटना का वीडियो पीछे चल रही गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। मामला संज्ञान में आते ही शिमला पुलिस हरकत में आई और गाड़ी का पता लगाकर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

सूचना के अनुसार, गाड़ी (नंबर HP63A-0429) संजौली से ढली की ओर जा रही थी। इसी दौरान कंडक्टर साइड की फ्रंट सीट पर बैठे एक युवक ने खिड़की से बाहर हाथ निकालकर पिस्टल लहराना शुरू कर दिया। पीछे आ रही गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने फोन में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में दहशत का माहौल बन गया और पुलिस तुरंत जांच में जुट गई।

ढली थाना पुलिस ने जांच कर गाड़ी को ट्रेस किया और उसमें सवार तीन युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में यह सामने आया कि पिस्टल नकली थी और युवक मजाक-मस्ती में इसे लहरा रहे थे। पुलिस ने बताया कि हालांकि पिस्टल नकली थी, लेकिन इस तरह की हरकतें कानून और व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं।

स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि इस तरह की हरकतें मजाक नहीं बल्कि अपराध की श्रेणी में आती हैं। सड़क पर इस प्रकार पिस्टल लहराना आम लोगों में डर और अफरा-तफरी फैला सकता है। पुलिस ने युवकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोबारा गलती करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

यह मामला बताता है कि मजाक के नाम पर गैर-जिम्मेदाराना हरकतें भी बड़े बवाल का कारण बन सकती हैं और सोशल मीडिया के दौर में ऐसी घटनाएं तुरंत वायरल होकर गंभीर स्थिति खड़ी कर देती हैं।

Scroll to Top