शिमला में सेब सीजन में बागवानों की मुश्किलें बढ़ीं, सड़क की मरम्मत की मांग
शिमला। सेब सीजन के बीच शिमला जिला के बागवानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बाहलीधार-देवठी सड़क की खस्ता हालत ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। स्थानीय बागवानों का कहना है कि सड़क जर्जर होने के कारण ट्रक व गाड़ियां सही तरीके से आवाजाही नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में मंडियों तक सेब की सप्लाई समय पर नहीं हो पा रही, जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
बागवानों ने आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद लोक निर्माण विभाग इस सड़क की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। उनका कहना है कि बारिश के चलते सड़क की हालत और बिगड़ गई है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों व बागवानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत शुरू नहीं की गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे और प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए बाहलीधार-देवठी सड़क को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए, ताकि बागवानों को और नुकसान न उठाना पड़े।