ठियोग की पराला मंडी में सेब कारोबारी पर जानलेवा हमला, IGMC शिमला रेफर
शिमला । शिमला जिले के ठियोग की पराला मंडी में रात के समय सेब से लदी गाड़ी में सो रहे एक सेब कारोबारी पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ। इस घटना में चौपाल निवासी 38 वर्षीय सागर शिशा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ठियोग अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद IGMC शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब तीन बजे दो अज्ञात युवक पराला मंडी में सेब से भरी एक पिकअप गाड़ी के पास पहुंचे और गाड़ी में सो रहे सागर से पैसों की मांग करने लगे। जब सागर ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपियों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल सागर को मौके से एंबुलेंस में ठियोग अस्पताल लाया गया, जहां से उसे IGMC शिमला रेफर कर दिया गया।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस।
ठियोग SHO श्याम तोमर ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। साथ ही उस समय मंडी में मौजूद अन्य वाहनों के चालकों से भी पूछताछ की जाएगी।
हर दिन पहुंचती हैं 500 से अधिक गाड़ियां
पराला फंडी मंडी में रोजाना 500 से ज्यादा पिकअप गाड़ियां सेब लेकर पहुंचती हैं। चूंकि रात को मंडी में सेब की उतराई (अनलोडिंग) नहीं होती, इसलिए गाड़ियों के ड्राइवर वाहन सड़क किनारे खड़ा कर उनमें ही सो जाते हैं। बीती शाम सागर भी सेब लेकर मंडी पहुंचा था और रात को गाड़ी में ही सो गया था, तभी यह वारदात हो गई।