NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

थुनाग जैसला बाली रोड़ का कोई काम नहीं किया है आज लगभग 40 दिन हो चुके हैं

सिराज में राहत कार्य कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित

आपदा से पूरा सिराज प्रभावित है। किसी भी गांव की सड़क और पुल नहीं बचा है। थुनाग का जैसला बाली मार्ग की मरम्मत का कोई कार्य आज दिन तक शुरू नहीं हो पाया है। लोग उफनते दरिया जन हथेली पर रखकर पार कर रहे हैं। एक अस्वस्थ वृद्धा को इलाज के लिए पालकी पर ले जाना पड़ा है। यहां के लोगों का कहना है कि विकास की बात हो तो वो तब भी जंजैहली, बगस्याड और थुनाग ही नेताओं को याद आता है। और अब राहत कार्य और राहत सामग्री भी वहीं भेजी जा रही है।

Scroll to Top