हिमाचल में भूस्खलन त्रासदी: सुंदरनगर में मां-बेटे-बहू सहित 7 लोगों की मौत
मंडी/03/09/2025
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल में मंगलवार शाम कुदरत ने कहर बरपाया। बीबीएमबी कॉलोनी के पास जमंगबाग में अचानक हुए भूस्खलन ने दो घरों को पूरी तरह से मलबे में समा दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों समेत सात लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार, हादसे में बस चालक गुरप्रीत सिंह उर्फ सोनू, उसकी पत्नी भारती (28 वर्ष), 3 वर्षीय बेटी कीरत और मां सुरेंद्र कौर की मौत हो गई। इनके अलावा शांति देवी, डढ़याल निवासी प्रकाश शर्मा (स्कूटर सवार) और खतरवाड़ी निवासी राहुल मंडयाल (टाटा सूमो चालक) भी मलबे में दबकर जान गंवा बैठे।
हादसे के तुरंत बाद प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों ने 16 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। देर रात तक छह शव बरामद कर लिए गए थे, जबकि सातवें शव को बुधवार सुबह निकाला गया। बताया जा रहा है कि एक शव स्कूटर सहित दबा मिला, वहीं राहुल मंडयाल का शव उनकी सूमो गाड़ी से बरामद हुआ।
मौके पर डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एसपी साक्षी वर्मा और विधायक राकेश जम्वाल भी पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। विधायक जम्वाल ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।
स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर नाराज़गी भी जताई। उनका कहना है कि बरसात के बीच विभाग की ओर से कटिंग और पाइप डालने का काम किया जा रहा था, जिसकी वजह से यह भूस्खलन हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि यह काम बरसात के बाद किया जा सकता था और इसी लापरवाही ने सात लोगों की जान ले ली। लोगों ने सरकार और प्रशासन से जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि इस हादसे में सुरेंद्र कौर और शांति देवी के घर पूरी तरह तबाह हो गए जबकि पास का कुलदीप का मकान भी खतरे की जद में आ गया है। इस भीषण भूस्खलन ने सुंदरनगर क्षेत्र में गहरा सदमा पहुंचाया है और लोग अब भी दहशत के माहौल में हैं।