NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

सुंदरनगर में चलती ट्रक से महिला को फेंका, ड्राइवर मौके से फरार

दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी में कैद

mahila death

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर क्षेत्र में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कनैड में एक अज्ञात ट्रक चालक ने एक महिला को चलती ट्रक से सड़क पर फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज अब पुलिस के पास है। घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की पहचान गोदावरी देवी, पत्नी प्रकाश चंद, निवासी गांव जरल, तहसील मंडी (जिला मंडी) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, महिला मानसिक रूप से बीमार है और परिजनों ने इसकी पुष्टि की है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक कंटेनर ट्रक की कोडर साइड का दरवाज़ा अचानक खुलता है और एक महिला को ट्रक से धक्का देकर फेंका जाता है। घटना के बाद ट्रक बिना रुके आगे बढ़ गया। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। गंभीर हालत में घायल महिला को नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस थाना भट्ठी ने महिला के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज़ कर दी गई है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक और ड्राइवर की पहचान करने में जुटी हुई है।

कुल्लू में बैंक से ₹500 के चार नकली नोट बरामद , पुलिस जांच में जुटी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की बजौरा स्थित बैंक शाखा में ₹500 के चार नकली नोट पाए गए हैं। बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक ने इस संबंध में भुंतर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, ये नकली नोट विकास कुमार नामक व्यक्ति के खाते में जमा किए गए थे, जो जिला कुल्लू की औट तहसील के असांर गांव का निवासी है। बैंक ने यह मामला तब पकड़ा जब नोटों की जांच के दौरान उनकी असलियत पर संदेह हुआ। भुंतर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नकली नोट कहां से आए और कैसे बैंक तक पहुंचे, इसकी गहनता से छानबीन की जा रही है

Scroll to Top