NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

ऊना बल्क ड्रग पार्क को पर्यावरणीय मंजूरी, खुलेगा रोजगार और निवेश का नया द्वार

ऊना | 12/09/2025

cm sukhu

ऊना | हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में बनने जा रहे बल्क ड्रग पार्क को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना को भारत सरकार से 996.45 करोड़ रुपये और राज्य सरकार से 1,074.55 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। करीब 8,000 से 10,000 करोड़ रुपये की निवेश क्षमता वाली यह परियोजना प्रदेश में 15,000 से 20,000 प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित करेगी।

यह पार्क हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नामक एसपीवी के माध्यम से कार्यान्वित होगा। तकनीकी मूल्यांकन के लिए NIT हमीरपुर से रिपोर्ट तैयार करवाई गई थी, जिसमें भूकंपीय संवेदनशीलता, जल निकासी और पारिस्थितिक संतुलन जैसे पहलुओं का अध्ययन किया गया।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह पार्क हिमाचल प्रदेश को भारत में फार्मा निर्माण का अग्रणी केंद्र बनाएगा और युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराएगा। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि पर्यावरणीय मंजूरी मिलने से अब परियोजना के विकास कार्यों में तेजी आएगी और यह देश को दवा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

उद्योग विभाग के अधिकारियों ने भी कहा कि परियोजना को तय समयसीमा में पूरा किया जाएगा। वहीं, फार्मा उद्योग से जुड़े संगठनों ने मुख्यमंत्री और सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पार्क राज्य में फार्मा इकोसिस्टम को मज़बूत करेगा, गुणवत्ता मानकों को ऊँचा उठाएगा और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में हिमाचल की स्थिति सुदृढ़ करेगा।

Scroll to Top