NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

ऊना मैहतपुर टोल विवाद: नंगल वासियों का धरना-प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी

ऊना/29/08/2025

una dharna

हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर में लगे टोल बैरियर को लेकर गुरुवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। इलाका बचाओ संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में नंगल नगर परिषद के पार्षदों और कई स्थानीय संगठनों ने मिलकर टोल शुल्क के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि रोजमर्रा की जरूरतों के लिए नंगल और आसपास के गांवों के लोग अक्सर ऊना और हिमाचल के अन्य हिस्सों में आते-जाते हैं, ऐसे में हर बार टोल फीस देना उनके लिए भारी आर्थिक बोझ है। उनका तर्क है कि टोल का उद्देश्य बाहरी वाहनों से राजस्व जुटाना होता है, न कि सीमा से सटे इलाकों के निवासियों पर अतिरिक्त बोझ डालना।

इससे पहले भी नंगल के लोगों ने सांकेतिक धरना देकर टोल का विरोध जताया था। यहां तक कि नगर निकाय नंगल ने हिमाचल वाहनों से टैक्स वसूलने का प्रस्ताव पारित कर पंजाब सरकार को भेजा था, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। विरोध प्रदर्शन में शामिल पार्षद दीपक नंदा और परमजीत पम्मा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नंगल और आसपास के क्षेत्रों को टोल से मुक्त करने का निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा तथा यह संघर्ष व्यापक जन आंदोलन का रूप ले सकता है।

धरने में शामिल अधिवक्ता निशांत गुप्ता ने कहा कि इस मामले में पहले ही हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जा चुकी है और अब एक और पीआईएल दाखिल की जाएगी। उन्होंने हिमाचल सरकार द्वारा लगाए गए टोल टैक्स को असंवैधानिक करार दिया और कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का साफ कहना है कि सरकार को स्थानीय लोगों की समस्याओं को समझते हुए टोल से छूट देनी होगी, वरना संघर्ष और तेज होगा।

Scroll to Top