NEWS CHOICE

निष्पक्ष खबर, बेबाक अंदाज

उप-मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन 2025 का किया शुभारंभ

शिमला/13/09/2025

mukesh

शिमला: उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को शिमला में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन 2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सहकारिता के पुनर्जागरण का उत्सव है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिमाचल प्रदेश में सहकारिता अब एक जनआंदोलन का रूप ले चुकी है और यह भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।

हिमाचल – सहकारिता का जनक अग्निहोत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सहकारिता का जनक है। वर्ष 1892 में पंजावर (वर्तमान हरोली विधानसभा क्षेत्र) में पहली सहकारी समिति गठित की गई थी, जिसका पंजीकरण वर्ष 1906 में हुआ। सहकारिता के जनक मियां हीरा सिंह को याद करते हुए उन्होंने घोषणा की कि उनके नाम पर सहकारिता संस्थान स्थापित किया जा रहा है।

प्रदेश में 5544 सहकारी समितियां सक्रिय वर्तमान में प्रदेश में 5544 सहकारी समितियां कार्यरत हैं, जिनमें से 2287 कृषि सहकारी समितियां और 10 सहकारी बैंक किसानों व ग्रामीणों की आर्थिक जरूरतें पूरी कर रहे हैं। कॉपरेटिव बैंकों में जनता के 27-28 हजार करोड़ रुपये जमा हैं। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इन बैंकों के संचालन को जिम्मेदारी से सुनिश्चित करेगी।
महिलाओं की सफलता की नई मिसाल

उन्होंने बताया कि सहकारिता में महिलाएं भी नई मिसाल कायम कर रही हैं। ऊना जिले में हाल ही में 5000 महिलाओं ने मिलकर "स्वां वुमेन फेडरेशन" बनाई, जिसने बहुत कम समय में 25 करोड़ रुपये का कारोबार स्थापित किया।

कनीक से सशक्त हो रही सहकारिता

अग्निहोत्री ने कहा कि सहकारी संस्थाएं अब डिजिटल पेमेंट और साइबर सुरक्षा समाधान अपनाकर आधुनिक तकनीक से सशक्त हो रही हैं। यह सम्मेलन पारंपरिक संस्थाओं और आधुनिक तकनीकी समाधानों के बीच सेतु का काम करेगा।

प्रदर्शनी और राष्ट्रीय भागीदारी

सम्मेलन के दौरान कॉपरेटिव फेयर और फिनटेक कॉर्पोरेट प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया गया। देशभर से आई सहकारी संस्थाओं ने अपनी उपलब्धियां और नवाचार प्रदर्शित किए।

इस अवसर पर इफको अध्यक्ष दिलीप संघानी, राष्ट्रीय राज्य सहकारिता बैंक महासंघ लिमिटेड के अध्यक्ष कोंडुरु रविंदर राव, एचपीएससीबी अध्यक्ष देवेंद्र श्याम, रजिस्ट्रार डीसी नेगी, हिमफैड अध्यक्ष महेश्वर सिंह चौहान, एआरडीबी अध्यक्ष संजय चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Scroll to Top