मनाली में मौज, ड्यूटी से गायब XEN सस्पेंड; लाहौल में बिजली संकट गहराया
शिमला/03/09/2025
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से लाहौल-स्पीति जिला बिजली संकट से जूझ रहा है। इस मुश्किल हालात में बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता (XEN) विजय कुमार ठाकुर लगातार ड्यूटी से नदारद रहे। आरोप है कि अधिकारी पिछले 30 दिनों से बिना सूचना छुट्टी पर थे और आपदा की घड़ी में भी ड्यूटी करने से बचते रहे। यहां तक कि DC ने कई बार बुलाया, लेकिन वे केलांग रिपोर्ट करने नहीं पहुँचे और मनाली में ही मौज करते रहे।
विभागीय जानकारी के मुताबिक, 30 अगस्त को रोहतांग मार्ग खुलने के बाद उन्हें तुरंत लाहौल लौटने के आदेश दिए गए थे। लेकिन 1 और 2 सितंबर को भी जब उन्हें बार-बार निर्देश दिए गए, तब भी उन्होंने केलांग जाना जरूरी नहीं समझा। इसके उलट, उन्होंने मनाली से ही ड्यूटी करने का दावा किया। इस बीच जिले में बिजली आपूर्ति ठप रही और गांवों से लेकर अस्पतालों तक लोग बेहाल होते रहे।
इसी दौरान अधिकारी पर आदेश न मानने और एक महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार करने के भी आरोप लगे। विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए XEN विजय कुमार ठाकुर को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ जांच बिठा दी है।
आपदा की घड़ी में जहां अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात राहत कार्यों में जुटे रहे, वहीं बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति ने हालात और बिगाड़ दिए। लाहौल घाटी के लोग लगातार बिजली संकट से जूझते रहे और प्रशासन को आपूर्ति बहाल करने में बार-बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा।